एसएससी की 2018 की भर्ती
परीक्षाओं का बढ़ा इंतजार
- ऑनलाइन परीक्षा के लिए एजेंसी का चयन न होने से एक दर्जन से अधिक परीक्षाएं फंसीं
- एसएससी की परीक्षाएं स्थगित होने से प्रतियोगियों को तैयारी करना पड़ रहा भारी
Latest-Updates-All-India-SSCs-2018-recruitment-examinations-await
अमर उजाला ब्यूरो इलाहाबाद। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ऑनलाइन परीक्षा कराने वाली एजेंसी के लिए नाम नहीं तय होने से केंद्रीय सेवाओं की एक दर्जन से अधिक परीक्षाओं का इंतजार बढ़ता जा रहा है। एसएससी से जुड़ी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतियोगी छात्र बीते छह महीने से अधिक समय से कोई परीक्षा नहीं होने से निराश हैं। ऑनलाइन परीक्षा कराने वाली एजेंसी के चयन का काम नवंबर के अंत तक फाइनल होना है, इसके चयन के बाद कंपनी की ओर से ऑनलाइन परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा की जाएगी।
ऑनलाइन परीक्षा के लिए एजेंसी का चयन नहीं होने से 2018 की दर्जन भर से अधिक भर्ती परीक्षाएं लंबित चल रही हैं। यह परीक्षाएं कब होंगी, इसको लेकर आयोग भी खामोश है। एसएससी की अंतिम ऑनलाइन परीक्षा मार्च 2018 में कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल-2017 (सीएचएसएल) की हुई थी, इससे पहले फरवरी में हुई कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल-2017 (सीजीएल) टियर-2 की परीक्षा फरवरी में हुई थी। इन दोनों परीक्षाओं का प्रश्नपत्र आउट होने और परीक्षा की शुचिता को लेकर सवाल खड़े होने के बाद परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया था।
मार्च-अप्रैल में हुए हंगामे और विरोध के बाद सरकार ने एसएससी की ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए नई एजेंसी के चयन की घोषणा कर दी। मार्च के बाद एसएससी की ओर से प्रस्तावित ऑनलाइन और ऑफ लाइन सभी प्रकार की परीक्षाएं रोक दी गई हैं। विभागीय सूत्र बता रहे हैं कि अब नई परीक्षाएं जनवरी 2019 से पहले करा पाना संभव नहीं दिखाई पड़ रहा है। परीक्षार्थी कह रहे हैं कि जब 2018 की परीक्षाएं 2019 में होंगी तो 2019 की परीक्षाएं कब होंगी। ऑनलाइन परीक्षाओं के ठप होने से पांच से अधिक ऑफ लाइन (लिखित परीक्षा) का कार्यक्रम घोषित नहीं हो पा रहा है।
एसएससी की लंबित प्रमुख आनलाइन परीक्षाए
- केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए एसआई, एएसआई परीक्षा-2018
- कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा-2018
- केंद्रीय बलों में सिपाही भर्ती परीक्षा- 2018
- केंद्रीय कार्यालयों में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा-2018
- स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एवं डी भर्ती परीक्षा-2018
- मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ भर्ती परीक्षा-2018
- जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा-2018
- कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) भर्ती परीक्षा-2018
- कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) टियर-2 परीक्षा-2018
- केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए एसआई,एएसआई टियर-2 परीक्षा-2018
लंबित आफ लाइन परीक्षाएं
- जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2017
- कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2017
- कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल-टियर-2) भर्ती परीक्षा-2017
- केंद्रीय कार्यालयों में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती की दूसरे चरण की परीक्षा -2018
from Free Job Alerts https://ift.tt/2A5jk8q






No comments:
Post a Comment