UGC net application error correction - Job Dob
loading...

Post Top Ad


Friday, 12 October 2018

UGC net application error correction

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के आवेदन में त्रुटि सुधारने का मौका आया है। अगर आपने भी आवेदन किया है तो एक बार जरूर ऑनलाइन चेक कर लें। अगर आवेदन में गलती गई तो सुधार का मौका नहीं मिल पाएगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 30 सितंबर तक यूजीसी नेट के आवेदन मांगे थे। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और उनके आवेदन में कोई गलती रह गई है तो वह 14 अक्तूबर तक त्रुटि सुधार कर सकते हैं। एनटीए की वेबसाइट पर अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड डालकर त्रुटि सुधार करा सकते हैं। एक बार त्रुटि सुधार करने के बाद दोबारा मौका नहीं मिलेगा। 19 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी हो जाएंगे। परीक्षा देश के 91 शहरों में नौ से 23 दिसंबर के बीच आयोजित होगी। इसके बाद दस जनवरी 2019 को यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी हो जाएगा। इस साल से एनटीए तीन पेपर की जगह दो पेपर का आयोजन करेगा।
Latest-Updates-All-India-Chance-to-error-corrections-in-UGC-NET-applications
यहां करें त्रुटि सुधार : www.nta.ac.in

UGC NET 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने का मौका, 25 सितंबर है आखिरी तारीख

ऐसे करें सुधार

आधिकारिक वेवसाइटcbsenet.nic.inपर लॉग इन करें.

होमपेज पर नीचे “Login for Correction”बटन पर क्लिक करें.

एक नया पेज खुलेगा, जो भी सुधार करने हैं, वहां आप कर सकते हैं.

दर्ज की गई सभी जानकारियां दोबारा चेक कर लें, क्योंकि आप फिर से सुधार नहीं कर पाएंगे.

सुधार या भुगतान करने के बाद सुविधा के लिए एक प्रिंटआउट जरूर सुरक्षित रख लें.

तीन सत्रों में होगी परीक्षा

पहले दो सत्रों की परीक्षा 1.15-1.15 घंटे की होगी. इसमें 100 अंकों के 50 सवाल होंगे. ये सेशन 9.30 बजे सुबह में शुरू होकर 10.45 बजे तक चलेंगे. तीसरा सेशन ढाई घंटे का होगा, जो 2 बजे से 4.30 बजे तक चलेगा. इस सेशन में 150 अंकों के 75 सवाल होंगे.

 जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर होगा चयन

यूजीसी नेट की परीक्षा के जरिए JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. आप यूजीसी नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) की परीक्षा पास कर विश्वविद्यालय या महाविद्यालयों में पढ़ाने की इच्छा पूरी कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन करने की समय-सीमा खत्म हो चुकी है. अब 5 नवंबर 2017 को नेट की परीक्षा आयोजित की जायेगी.

आवेदन ऑनलाइन, लेकिन परीक्षा होगी ऑफलाइन

इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है, जबकि परीक्षा ऑफलाइन होती है. इस परीक्षा का आयोजन देश के करीब 89 केंद्रों पर किया जाता है. फीस डेबिट/क्रेडिट कार्ड या ई-चालान के जरिए जमा किया जाता है.

स्नातकोत्तर में 55 प्रतिशत अंक जरूरी

स्नातकोत्तर में 55 प्रतिशत अंक होना चाहिए. इसमें वे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, जो इस साल मास्टर्स की परीक्षा दे चुके हैं और नतीजे का इंतजार कर रहे हैं. सरकारी नियमानुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अंकों के प्रतिशत में छूट देने का प्रावधान है.

परीक्षा शुल्क

सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के रूप में 1000 रुपये ऑनलाइन भुगतान करना होगा. ओबीसी को 500 रुपये तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग को 250 रुपये देने होंगे.

सीबीएसई की ओर से ली जायेगी परीक्षा

यूजीसी नेट-2017 की परीक्षा का आयोजन सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) द्वारा कराया जायेगा. सीबीएसई द्वारा रिजल्ट भी जारी किया जायेगा. सफल उम्मीदवारों को ई-सर्टिफिकेट यूजीसी की ओर से दिये जाते हैं.

आयु सीमा

अधिसूचना के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है, लेकिन जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए अधिकतम आयु सीमा 1 नवंबर 2017 तक 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

यूजीसी नेट 2017 की महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन में सुधार-25 सितंबर 2017 तक

एडमिट कार्ड -15 अक्‍टूबर 2017

परीक्षा का आयोजन- 5 नवंबर 2017

यूजीसी-नेट परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी http://cbsenet.nic.in पर ली जा सकती है.



from Free Job Alerts https://ift.tt/2On1AxQ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot